जमुआ-चितरडीह मुख्य सड़क पर सोमवार को सड़क हादसे में दो महिला शिक्षिका समेत चार लोग घायल हो गये. हादसा उस वक्त हुआ जब एक अनियंत्रित बाइक के अचानक सामने आने से टेंपो पलट गया. प्राथमिक इलाज के बाद एक को धनबाद रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार पचंबा थाना क्षेत्र के अलकापुरी निवासी स्कूल की पियून सुलोचना देवी, पचंबा निवासी शिक्षिका बुलबुल कुमारी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी शिक्षिका रीना देवी प्रोजेक्ट हाइस्कूल मिर्जागंज में कार्यरत हैं. वे प्रतिदिन स्कूल आनाजाना करती हैं. सोमवार को स्कूल से छुट्टी के बाद तीनों टेंपो से अपने घर लौट रही थीं. इसी दौरान घोरंजो चौक के समीप एक बाइक अचानक टेंपो के सामने आ गया. इसके कारण टेंपो चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और टेंपो सड़क किनारे पलट गया. हादसे के बाद टेंपो चालक फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग जुटे और तीनों महिलाओं को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं एक अन्य घायल व्यक्ति को पास के एक निजी क्लिनिक में प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है