जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदलने पर ध्यान नहीं दे रहा विभाग : राजेश
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (फाब्ला) के जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा कि कई गांवों में ट्रांसफॉर्मर जलने की शिकायतों पर बिजली विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. कहीं एक माह, कहीं दो माह, तो कहीं चार माह से भी ट्रांसफॉर्मर जले हुए हैं. प्रभावित गांवों के लोगों सहित पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि भी शिकायत करके थक चुके हैं. सांसद-विधायक को तो कोई चिंता ही नहीं है. ऐसे में जनता के इस मुद्दे पर आंदोलन ही रास्ता बचा है. श्री यादव ने उक्त बातें गुरुवार को सदर प्रखंड के कोवाड़ तथा मानिकबाद गांव में बिजली से जुड़ी समस्या की जानकारी लेने के बाद कहीं.एक सप्ताह में ट्रांसफॉर्मर बदलने का अल्टीमेटम
कहा कि कोवाड़ में चार माह से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. ग्रामीण जीएम कार्यालय तक पहुंचे, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. तारुबेड़ा में दो और मानिकबाद में एक माह ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. कहा कि एक सप्ताह में तीनों गांवों में ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया, तो जीएम कार्यालय के समक्ष आंदोलन किया जायेगा. मौके पर मनोज यादव, पंकज वर्मा, सोबराती अंसारी, दुबराज किस्कू, मुनिलाल सोरेन, मोतीलाल किस्कू, श्यामलाल सोरेन, बिदु मुर्मू, बबलू मुर्मू, मीना सोरेन, संगीता मुर्मू, संगीता बास्की, नीलम देवी, चांदमुनी देवी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

