कोडरमा के कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह की तबीयत बिगड़ गयी है. परिवार के लोगों ने उन्हें गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. वह नर्सिंग होम के आइसीयू में एडमिट हैं. इसकी सूचना पर राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, पूर्व विधायक केदार हाजरा समेत कई राजनीतिक दलों के नेता अस्पताल पहुंचे और श्री सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली. अस्पताल में मौजूद उनके परिजनों से भेंट की. डॉ अहमद ने डॉक्टरों से बेहतर इलाज के लिए बात किया. इस दौरान पूर्व सांसद के पुत्र सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, किशोर सिंह सहित कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, संजय सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

