15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सह राकोमयू के एरिया सचिव एनपी सिंह बुल्लू का निधन

Giridih News :कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के एरिया सचिव एनपी सिंह बुल्लू का निधन रविवार अहले सुबह ह्रदय गति रुकने से हो गया. वह लगभग 78 वर्ष के थे.

मंत्री, सांसद समेत राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के एरिया सचिव एनपी सिंह बुल्लू का निधन रविवार अहले सुबह ह्रदय गति रूक जाने से हो गया. वह लगभग 78 वर्ष के थे. अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.

उनके पुत्र पप्पू सिंह ने बताया कि प्रतिदिन की भांति आज सुबह वह उठे. फ्रेश होने के बाद उनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी. इसी कड़ी में कुछ ही देर में उनका अपने आवास पर ही निधन हो गया. सोमवार को बराकर नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार होगा. सनद हो कि एनपी सिंह ने 1980 के दशक में माइका फैक्ट्रियों में कार्य करने वाले मजदूरों के हक-अधिकार को लेकर कांग्रेस से जुड़कर राजनीति की शुरूआत की थी. बाद के दिनों में वह गिरिडीह कोलियरी में ट्रेड यूनियन से जुड़े. यहां पर वह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के एरिया सचिव बने. इंटक के अध्यक्ष भी रहे. कोयला कामगारों के अधिकार के लिए सदैव लड़ाई लड़ी. ट्रेड यूनियन कानून के जानकार थे. वह ट्रेड यूनियन नेता स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह के काफी करीबी थे. वह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर रहे.

मंत्री एवं राज्य सभा सदस्य ने व्यक्त की संवेदनाइधर, पूर्व जिलाध्यक्ष एनपी सिंह बुल्लू के निधन की सूचना पर नगर विकास मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, राज्य सभा सदस्य डाॅ सरफराज अहमद सहित विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठन के लोगों ने बनियाडीह पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मंत्री श्री सोनू ने कहा कि जब उन्होंने राजनीति की शुरूआतकी थी. उस वक्त बुल्लू बाबू इंटक व कांग्रेस के स्थापित नेता थे. सांसद डाॅ सरफराज अहमद ने स्व. सिंह ने कहा कि वह काफी सुलझे हुए व्यक्ति थे. इंटक व कांग्रेस की लंबी राजनीति की. सामाजिक रखरखाव के साथ उन्होंने अपना जीवन व्यतीत किया. गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर, पीओ जीएस मीणा, कार्मिक प्रबंधक राजबर्धन, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा नेता चुन्नूकांत, मनोज सिंह, अशोक उपाध्याय, संजीत सिंह, राकोमयू के मो. हासिम, दिलीप पासवान, शिवशंकर सिंह, प्रदीप दाराद, संतोष सिन्हा, रिंकू जायसवाल, मुन्ना, मो. मंजूर, दया शंकर सिंह, सीपी सिंह, तारकेश्वर सिंह, रूस्तम अली, इंतासार, दिनेश यादव, रॉकी सिंह, विभूति भूषण, सुमन सिन्हा, टुन्ना सिंह, दिलीप रजक, पप्पू रजक, किशोर सिंह, बबलू सरकार, मुन्ना सिंह, शैलेंद्र सिंह, मंदीप सिंह ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

कांग्रेसियों ने पार्टी का झंडा ओढ़ाकर दी श्रद्धांजलि

पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. सिंह के निधन की सूचना पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह पार्टी पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, नरेश वर्मा अजय सिन्हा, ऋषिकेश मिश्रा, मो. ताजुद्दीन, नदीम, निजाम, प्रो कमलनयन सिंह, कृष्णा सिंह, राजीव रंजन, दिनेश विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, अमित सिन्हा, वीरेंद्र सिंह भी मौजूद थे.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष ने व्यक्त किया शोक

एनपी सिंह बुल्लू के निधन पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू व प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel