धनवार की गिरिडीह पंचायत के बरवाडीह निवासी दिगंबर सिंह के पिता के श्राद्ध कार्यक्रम में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. बरजो मोड़ पर भाजपा नेता सह पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. श्री दास बरवाडीह में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले और हासंगठन की मजबूती पर चर्चा की. दिगंबर सिंह रघुवर दास के निजी कर्मी हैं. श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के बाद श्री दास साहू धर्मशाला पहुंचे में कार्यकर्ताओं में जोश भरा. मौके पर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, रामप्रसाद सिंह, सुनील अग्रवाल, उदय सिंह, पवन साव, अमित कुमार, प्रद्युमन वर्मा, श्रीकांत राय, अजीत चौधरी आदि मौजूद थे.
प्रवासी मजदूर के परिजनों से मिले पूर्व सीएम
बगोदर के महुरी गांव के प्रवासी मजदूर फलजीत महतो की मौत सउदी अरब में 30 मार्च को हो गयी है जिसका शव 14 दिनों से वहीं पड़ा हुआ है. इसे लेकर परिजनों ने पूर्व सीएम रघुवर दास ने मिलकर शव मंगवाने और मुआवजा दिलाने की गुहार लगायी है. रविवार को रांची से गिरिडीह जाने के क्रम में पूर्व सीएम रघुवर दास से बगोदर चौराहे पर मृतक के परिजनों ने भेंट की. वहीं भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष कुमार बोर्डर ने पूर्व सीएम को बताया कि प्रवासी मजदूर फलजीत महतो का परिवार काफी गरीब है. उनकी एक बूढ़ी मां, पत्नी, तीन लड़की और एक छोटा बच्चा है. परिजनों को अब-तक घर शव नहीं पहुंचने और उचित मुआवजा नहीं मिलने से उनके समक्ष परेशानी बनी हुई है. पूर्व सीएम रघुवर दास ने परिजनों उचित दिलाने मुआवजा और शव लाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

