रामनवमी को ले महावीर सेवा समिति की बैठक, पूजा कमेटी गठितरामनवमी के पूर्व मंगलवार को महावीर मंदिर से निकलेगी भव्य मंगल यात्रा
गिरिडीह. रामनवमी में अब कुछ ही दिन बचे हैं. हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ रामनवमी मनाने को लेकर विभिन्न पूजा समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार की रात को कचहरी चौक स्थित महावीर मंदिर में महावीर सेवा समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति सदस्यों के अलावा आसपास के मुहल्ले के लोग शामिल हुए. धूमधाम से आयोजन का निर्णय लिया गया. साथ ही इस बात पर भी सहमति बनी कि इस बार रामनवमी के पूर्व मंगलवार को शहर में भव्य मंगल यात्रा निकाली जायेगी. मंदिर के रंग-रोंगन, लाइटिंग, अखाड़ा कमिटियों को सम्मानित करने पर भी चर्चा हुई. पूजा के सफल आयोजन को लेकर कमेटी का गठन किया गया. त्रिभुवन दयाल संरक्षक, सतीश कुंदन अध्यक्ष, बिनोद कुमार शर्मा उपाध्यक्ष व मनोज कुमार मुन्ना, हबलू गुप्ता सचिव, नितेश कुमार कंधवे कोषाध्यक्ष, रंधीर विश्वकर्मा सह कोषाध्यक्ष, लाइसेंसी तथा मुख्य कार्यकारिणी सदस्य दिनेश अग्रवाल चुने गये. इसके अलावा 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया. झांकी प्रभारी छोटू विश्वकर्मा, नीतीश आनंद व उदय राय बनाये गये. बैठक में शीलधर प्रसाद, किशोर राय, राजन सिन्हा, अमित तर्वे, पिंटू तर्वे, दीपक गुप्ता, अरुण राम, संजय राम आदि मौजूद थे.BREAKING NEWS
रामनवमी को लेकर कमेटियों का गठन
रामनवमी में अब कुछ ही दिन बचे हैं. हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ रामनवमी मनाने को लेकर विभिन्न पूजा समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement