वन विभाग की टीम ने शनिवार को मानजोरी पंचायत के चकरदहा गांव में संचालित अवैध आरा मिल को ध्वस्त कर दिया. जेसीबी से आरा मिल को उखाड़ने के बाद बेशकीमती लकड़ियों को जब्त कर लिया गया. विभाग संचालक को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है. फॉरेस्टर दिवाकर तांती ने बताया डीएफओ के निर्देश से खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र में संचालित सभी अवैध धंधा बंद करना है. पूर्व में कई आरा मिलों को उखाड़ा जा चुका है. चोरी छिपे चकरदहा गांव में आरा मिल संचालन होने की सूचना मिली. सूचना मिलने आधार पर शनिवार की शाम आरा मिल को ध्वस्त कर दिया. आरा मिल से विभिन्न प्रजातियों की 50 हजार से अधिक मूल्य की लकड़ियों को जब्त की गयी. जब्त लकड़ी व आरा मशीन को रेंज कार्यालय लाया गया है. कहा संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया जायेगा. वन विभाग की कार्रवाई से अवैध आरा मिल संचालकों में हड़कंप है. टीम में वनरक्षी पप्पू शर्मा, छोटू दास, दीपक दास, रमेश मरांडी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

