वनरक्षी बेंगाबाद पुलिस की मदद से जब्त ट्रैक्टर को रेंज कार्यालय ले गये. इसके प्रभारी वनपाल रोहित पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोलगो पंचायत के मोहनियांपहाडी गांव से अवैध तरीके से अकेसिया के पेड़ को काटकर जमुआ थाना क्षेत्र में संचालित आरा मिल में खपाने के लिए लकड़ियों को ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा है. सूचना पर वे वनरक्षियों के साथ छापेमारी के लिए निकले थे. इस दौरान खुरचुट्टा के पास उक्त ट्रैक्टर को आते देख वनरक्षी हरकत में आ गये. वनरक्षियों को देखकर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. बताया गया कि ट्रैक्टर बिना नंबर का है, इसमें अवैध तरीके से अकेसिया की लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था. लकड़ियों की कीमत 40 हजार से अधिक आंकी गयी है. उन्होने बताया ट्रैक्टर मालिक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है