सोनबाद गांव के रवि मंडल की बाउंड्री के अंदर लगी बागवानी में सोमवार की दोपहर अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. धूप के कारण घरों में आराम कर रहे थे. इसके कारण किसी की नजर नहीं पड़ी. इससे वहां लगे विभिन्न प्रजाति के पेड़-पौधे धू धूकर जल गये. काफी देर बाद जब वहां रखी गेहूं की भूसी में आग लगी और धुआं निकलने लगा. इसके बाद गृहस्वामी को आग लगने की जानकारी मिली. तब तक बेशकीमती पेड़-पौधे जलकर बर्बाद हो गये. उसने बेंगाबाद थाना पहुंचकर पुलिस से छानबीन कर कार्रवाई करने की मांग की है. रवि ने बताया कि उसने अपने घर के पास कंपाउंड में चार साल पहले सागवन, आम, गम्हार, नीम, बहेरा, बैर सहित अन्य प्रजाति के पौधे लगाये थे. सभी पेड़ बेहतर स्थिति में थे. आम के पेड़ फल से लदे हुए थे. आग लगाने से सभी पौधे बर्बाद हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है