पचंबा थाना क्षेत्र स्थित एक बाइक शो रोम के समीप रविवार शाम एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. आंधी-तूफान के बाद बिजली आपूर्ति बहाल किय जाने के कुछ समय बाद यह घटना हुई. स्थानीय लोगों के अनुसार जैसे ही ट्रांसफॉर्मर में आग लगी, जोरदार आवाज हुई. धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया. इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. लोगों ने तुरंत बिजली विभाग के पचंबा क्षेत्रीय लाइनमैन को सूचना दी. लाइनमैन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो बड़ी घटना हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है