गावां प्रखंड स्थित नीमाडीह पंचायत के बिश्नीटीकर गांव में आग लगने से घर व उसके अंदर रखे सामान जलकर राख हो गये. भुक्तभोगी गृहस्वामी द्वारिका यादव ने कहा कि बगल के महुआ के पेड़ में रात में किसी के आग लगा देने से यह हादसा हुआ. अलसुबह जलता हुआ पेड़ घर के ऊपर गिर गया. इससे घर में भी आग लग गयी. पेड़ के गिरने से घर का एक हिस्सा धराशायी हो गया. उक्त घटना में घर के अंदर रखे सामान किवाड़, चौखट, खटिया, कपड़ा आदि भी जलकर राख हो गये. बताया जा रहा है कि हादसे में करीब तीन लाख से अधिक रु का नुकसान हुआ है. हो-हल्ला होने पर काफी लोग वहां जुटे व काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. भुक्तभोगी ने सीओ से भुक्तभोगी को सहयोग करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

