अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप
आग की चपेट में सैकड़ों पेड़ झुलसेबिरनी प्रखंड मुख्यालय से करीब एक किमी पश्चिम बनपुरा दुर्गा मंडप के पास जंगल में रविवार को पड़ोसी गांव के कुछ बच्चों द्वारा आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है. इसके बाद वे बच्चे फरार हो गये. तेज हवा चलने के कारण पूरे जंगल में आग फैल गयी. इस आग की चपेट में आकर सैकड़ों पेड़-पौधे झुलस गये. ग्रामीणों एवं बिरनी थाना की पेट्रोलिंग पार्टी ने आग को बुझाने का प्रयास किया. कुछ हद तक तो आग बुझायी भी गयी, पर अन्य कई स्थानों पर आग होने के कारण वह नहीं बुझायी जा सकी. सूचना पर पहुंचा अग्निशमन वाहन बुझाने में सफल रहा.असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग
इधर, जीतकुंडी में शनिवार को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. इससे खेत में लगे अरहर, बांस तथा कई पेड़-पौधे जलकर राख हो गये. वहां भी अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते लोगों ने आग लगते देख ली और उस पर काबू पा लिया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. हालांकि ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना को अंजाम देनेवाले कुछ करने से पूर्व कई बार सोच सकेंगे. उन्होंने कहा कि आग लगने से सिर्फ मानव जीवन ही नहीं, अपितु जीव-जंतुओं को भारी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मनुष्य तो अपने आहार की व्यवस्था कर लेते हैं, पर जीव-जंतुओं के लिए काफी मुश्किल हो जाता है.कब्रिस्तान में लगी आग, अफरातफरी
गांडेय प्रखंड के टोपैया स्थित कब्रिस्तान में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. कब्रिस्तान से धुआं उठता देखकर ग्रामीण जुटे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कुछ ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर को कब्रिस्तान से आग की लपट व धुआं निकलते देखा. हो हल्ला सुनकर ग्रामीण कब्रिस्तान पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना गांडेय पुलिस को भी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है