माखमरगो पंचायत के मंझलाडीह में बीते मंगलवार को मारपीट का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां परमानंदन राय व आर्मी के जवान रघुनंदन राय, सत्यदेव राय के बीच चल रहे जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, इसी में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. एक पक्ष से परमानंदन राय ने बिरनी थाना में आर्मी जवान रघुनंदन राय, सत्यदेव राय, राजेश राय, नारायण राय, अमरजीत राय, सीताराम राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज छानबीन में जुट गये हैं. बताया कि बीते 14 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग सात बजे उक्त लोगों ने जान से मारने के नियत से टांगी, लोहे का रॉड और लाठी से लैस होकर घर पर हमला कर दिया. गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगे कि पूरे परिवार को खत्म कर देंगे. कहा कि रघुनंदन राय ने टांगी से मेरे माथे पर जोरदार हमला कर दिया. बेटी सुनीता कुमारी और साक्षी कुमारी, बेटा चुनचुन राय ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया.
एक लाख नगद व 50 हजार के जेवर लूटने का आरोप
घर में रखे लगभग एक लाख रुपये व 50 हजार रुपये की मूल्य की जेवरात लूट ले गए. धमकी दिया कि यदि थाना में प्राथमिकी दर्ज करोगे तो गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा. उनके धमकी से पूरे परिवार भयभीत है. वहीं दूसरे तरफ से आरोपी रघुनंदन राय, सत्यदेव राय ने कहा कि परमानंदन राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज के लिए थाना में आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि घायल परमानंदन राय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. दूसरे तरफ से भी आवेदन मिला है. आवेदन की जांच की जा रही है. जांचोंपरांत कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

