ग्रामीण पक्ष के लोग स्कूल के विकास को ले गैरमजरुआ जमीन को बचाने में लगे हुए हैं, तो दूसरे पक्ष के मुस्तकीम अंसारी उसे अपनी जमीन बता रहा है. मारपीट की घटना में मंजूर अंसारी की मां सदिमा खातून (70) घायल हो गयी. परिवार के लोगों ने महिला को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र लाया और इसके बाद बिरनी थाना ले गये. घायल महिला, उसके पुत्र मुस्तकीम व बहू गुलशन खातुन ने बताया कि आलू लगाने के लिए सोमवार सुबह जमीन का वह बांस से जमीन घेर रहे थे. इसी दौरान ग्रामीण अकबर अंसारी, असगर अंसारी, कलीम अंसारी, असरफ अंसारी समेत कई ग्रामीण आये और बांस उखाड़कर फेंकने लगे. हमारी वृद्ध मां सदिमा खातून मना करने लगी तो मां के साथ उक्त लोग मारपीट की.
रैयती जमीन पर कर रहे हैं दावा
हल्ला सुनकर जब मेरे चाचा मंजूर अंसारी व हमलोग आये तो उक्त लोग गली गलौज करने लगे. कहा कि हमारी जमीन रैयती है और बगल में गैरमजरुआ जमीन है, जिस पर हमारे पूर्वज कब्जा कर खेती कर रहे हैं. अब ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के लिए जमीन छोड़ दो. इसलिए मारपीट की गयी है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि मारपीट की बात गलत है. जमीन घेराव के लिए मना करने गये, तो वृद्ध महिला गिर गयी. स्कूल में पर्याप्त जमीन नहीं रहने के कारण विकास का काम नहीं हो रहा है. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

