देवरी थाना क्षेत्र की बांसडीह पंचायत के कुलमनडीह गांव में जमीन बंटवारे को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना में एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला राखी देवी (25) काे तत्काल इलाज के लिए सीएचसी देवरी पहुंचाया गया, वहां वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया. घायल राखी देवी ने बताया कि उसका पति मुंबई में मजदूरी करता है. वह घर में अपने बच्चे के साथ रहती है. वह अपनी पुश्तैनी जमीन पर मकान बनवा रही है. शुक्रवार को उसके ससुर, देवर व सास कार्यस्थल पहुंचे और मारपीट करने लगे. इससे वह घायल हो गयी. पीड़िता ने देवरी थाना में शिकायत की है.
आपसी विवाद को लेकर मारपीट
देवरी थाना क्षेत्र के बड़ाडीह गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में सुरेंद्र पांडेय (38) घायल हो गये. घायल सुरेंद्र का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करवाया गया. उसने बताया कि उसके छोटे भाई ने उसके साथ मारपीट की है. घायल सुरेंद्र पांडेय ने देवरी थाना में शिकायत की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

