सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के कवड़िया टोला में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई. इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. इसे लेकर पीड़ित संतोष सोनार ने सरिया थाना में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट का आप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. बताया कि विवादित जमीन पर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा काम कराया जा रहा था. रोक लगाने पर उसके पुत्र शिवम् कुमार के साथ ईंट से हमला कर दिया. इसमें उनका पुत्र घायल हो गया. उक्त मामले को लेकर पीड़ित संतोष ने सरिया थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है