18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :जमीन विवाद में मारपीट, घायल महिला का फर्श पर हुआ इलाज

Giridih News :महुआर गांव में बुधवार की दोपहर जमीन विवाद में मारपीट हो गयी. घटना में एक पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को लेकर परिजन बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां स्ट्रेचर के अभाव में अस्पताल के फर्श पर महिला का मरहम पट्टी कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

महुआर गांव में बुधवार की दोपहर जमीन विवाद में मारपीट हो गयी. घटना में एक पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को लेकर परिजन बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां स्ट्रेचर के अभाव में अस्पताल के फर्श पर महिला का मरहम पट्टी कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, रेफर करने के दो घंटे तक घायल महिला फर्श पर पडी रही, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली. साढ़े तीन बजे अस्पताल पहुंची महिला को लेकर एंबुलेंस पौने छह बजे सदर अस्पताल के लिए निकली. अस्पताल की कुव्यवस्था के खिलाफ परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया. बताया जाता है कि होरिल पंडित का गांव के ही बजरंगी पंडित के साथ जमीन विवाद चल रहा है. विवादित जमीन पर बुधवार की दोपहर बजरंगी पंडित अपने समर्थकों के साथ बुनियाद खोदने के लिए पहुंच गये. होरिल ने बताया घर में उस समय महिलाएं व बच्चे थे. विवादित जमीन पर कार्य शुरू होता देख जब विरोध किया तो बजरंगी पंडित के समर्थकों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया. इसमें उसकी पत्नी कंचन देवी, पुत्री नीतू कुमारी और पुत्र धर्मेंद्र कुमार घायल हो गये. जानकारी मिलने पर जब वे घर पहुंचे तो परिजनों को गंभीर अवस्था में देखकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाये.

क्या कहते हैं चिकित्सक

चिकित्सक डॉ उज्जवल सिन्हा ने बताया कि स्ट्रेचर अन्य मरीजों के इलाज के लगा हुआ है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. 108 सेवा की एंबुलेंस दे से पहुंची. कहा एंबुलेंस का संचालन ठीक से नहीं होने के कारण प्रतिदिन परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel