नवडीहा ओपी क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी वशिष्ठ नारायण देव ने ओपी में आवेदन देकर मारपीट कर लूटपाट करते हुए उसके बहू को उठा ले जाने का आरोप कुछ लोगों पर लगाया है. कहा है कि गुरुवार की रात वे अपने घर में सो रहे थे. इस दौरान हो हल्ला की आवाज सुनकर बाहर निकले तो देखा कि लगभग एक दर्जन लोग हरवे हथियार के साथ उसके घर में दरवाजा तोड़कर घुस गये. इस दौरान उसके छोटे पुत्र की पत्नी को वे लोग गलत नीयत से उठाकर भाग गये. जब उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की. कुल्हाड़ी से सिर रक वार करने वह बेहोश कर दिया. इसके बाद घर में लूटपाट की गयी. बहू के 2.35 लाख जेवर और थ्रेसर लेने के लिए घर में रखे 102 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. इस घटना से उसके परिवार के लोग दहशत में हैं. इधर, उनकी बहू सिम्मी कुमारी ने भी ओपी में आवेदन देकर ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना को लेकर मारपीट करने की बात कही है. कहा है कि उसकी शादी 17 जून 2024 को राकेश कुमार देव के साथ हुई थी. कुछ दिन तक ससुराल में वह ठीक से रही. इसके बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल में पति के अलावे ससुर, भैंसुर, सास व मायके से पांच भरी सोना लाने की मांग करने लगे. कहा कि ससुराल वाले समय पर उसे खाना पीना भी नहीं दे रहे थे. उसे मजबूरन जमीन पर सोना पड़ रहा था. गुरुवार की रात भी उसके साथ मारपीट की गयी. मायका से सोना नहीं लाने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी. वे लोग दूसरी शादी करने की भी धमकी दे रहे थे. बीच बचाव करने आये उसके मौसा और मौसेरे भाई पर जानलेवा हमला किया गया और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. इधर दोनों पक्षों के आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

