वरी प्रखंड में आम की अच्छी पैदावार से इसकी खेती करनेवाले किसानों में उत्साह है. उन्हें अच्छी आमदनी की उम्मीद है. किसान कामेश्वर शर्मा, जैकब हांसदा, सुधीर मरांडी आदि का कहना है कि अच्छी पैदावार के कारण उन्हें अपने उत्पाद को बेचने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. व्यापारी आम की खरीदारी के लिए ऑर्डर दे रहे हैं. कृषकों ने बताया कि पिछले वर्ष आम की आवक कम थी, लेकिन इस वर्ष आम की सबसे बेहतर उपज हुई है.
मनरेगा से लगायी थी बागवानी
देवरी के बुढ़ियासारे गांव के सहायक अध्यापक सह किसान जैकब हांसदा ने बताया कि वर्ष 2019 -20 में मनरेगा योजना से अपनी जमीन पर आम की बागवानी लगवायी थी. इस वर्ष पहली बार आम को फसल लगी. पहले वर्ष में बेहतर पैदावार हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

