झारखंड कॉलेज में बुधवार को एनसीसी इकाई ने अंतिम वर्ष के कैडेट के लिए विदाई समारोह सह रैंक सेरेमनी का आयोजन हुआ. अध्यक्षता प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सिन्हा व नेतृत्व एनसीसी पदाधिकारी प्रो. राजेश प्रसाद कर रहे थे. इस अवसर पर अंतिम वर्ष के कैडेट ने अपने तीन वर्षों के अनुभव को साझा किया. सेकेंड इयर के कैडेट ने अंतिम वर्ष के कैडेट को डायरी, पेन व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. साथ ही प्राचार्य व एनसीसी पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से कैडेट सैम सिन्हा, शेखर कुमार, रोहित कुमार बाउरी व आनंदी कुमारी को अंडर ऑफिसर, चंदन कुमार तुरी, हरिवंश कुमार व नमिता कुमारी को सार्जेंट, अजय कुमार महतो, सोनू कुमार महतो व राधिका कुमारी को कारपोरल, अब्दुल्ला अंसारी, युसूफ अंसारी व पूर्णिमा कुमारी को लांस कारपोरल का रैंक प्रदान किया. प्राचार्य ने कहा कि एनसीसी ना केवल हमारे कॉलेज की बल्कि देश की आत्मा है और कैडेट इसके जीवंत रूप. एनसीसी पदाधिकारी ने कहा कि कैडेट तीन वर्षों तक कठिन सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. इसका उपयोग हमेशा समाज व राष्ट्र हित में करें, यही अपेक्षा है. डॉ सुजीत माथुर, डॉ बद्री नारायण प्रसाद, प्रो घनश्याम यादव, प्रो तालेश्वर नायक, प्रो मनोज सिंह, प्रो शंकर ठाकुर, प्रो. उमाशंकर राय, प्रो मनोज तिवारी, कैलाश चौधरी, कैडेट अनामिका पांडेय, आलीशान अंसारी, दिनेश महतो, प्रेमचंद साव, निशा कुमारी आदि ने भी संबोधित किया. संचालन कैडेट दीपा कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

