देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना के सभागार में शुक्रवार को मिलेट के बने व्यंजनों की प्रदर्शनी लगायी गयी. मौके पर उपस्थित सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ श्यामलाल मांझी ने बताया कि पोषण पखवारा कार्यक्रम के तहत बिना तेल से बने विभिन्न प्रकार के मोटे अनाज से बने व्यंजन एवं मौसमी फल-सब्जियों की प्रदर्शनी लगायी गयी. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की कर्मियों, धात्री गर्भवती महिलाओं तथा किशोरियों को उपरोक्त खाद्य पदार्थ के सेवन से होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 1, 2 एवं 7 के अंतर्गत पड़नेवाले आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने किया. बताया कि कार्यक्रम में में उत्कृष्ट किस्म के व्यंजन का प्रदर्शन करनेवाली सेविका का चयन कर प्रशस्ति पत्र के लिए उसका नाम जिला कार्यालय में भेजा जायेगा. इस दौरान उपस्थित सभी सेक्टरों की कुल 55 सेविकाओं के बीच मोबाइल बांटा गया. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रजनी पाठक, शीतल कुमारी, सीता कुमारी, सेविका कौशल्या देवी, गीता देवी, सुषमा कुमारी, सुनीता पासवान, रेणु देवी, अंजलि मरांडी, ज्योति कुमारी, बसंती हांसदा, नीलम कुमारी, रेखा देवी, मीना देवी, चंपा देवी, संजू देवी आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

