22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :गिरिडीह शहरी क्षेत्र में जाम से हर आम व खास परेशान

Giridih News :गिरिडीह स्टेशन रोड, पचंबा रोड, मुस्लिम बाजार से लेकर बड़ा चौक समेत सभी मुख्य मार्ग रहे जामगिरिडीह शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या लाइलाज होती जा रही है. हर समय जाम की स्थिति उत्पन्न होने के बाद भी इस ओर ना तो प्रशासनिक महकमा का कोई ध्यान है और ना ही जनप्रतिनिधियों का. जनता परेशान है और सिस्टम को कोस रही है. सोमवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र के सभी मुख्य सड़कों पर जाम रहने के कारण हर आम व खास को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

गिरिडीह स्टेशन रोड, पचंबा रोड, मुस्लिम बाजार से लेकर बड़ा चौक समेत सभी मुख्य मार्ग रहे जाम

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या लाइलाज होती जा रही है. हर समय जाम की स्थिति उत्पन्न होने के बाद भी इस ओर ना तो प्रशासनिक महकमा का कोई ध्यान है और ना ही जनप्रतिनिधियों का. जनता परेशान है और सिस्टम को कोस रही है. सोमवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र के सभी मुख्य सड़कों पर जाम रहने के कारण हर आम व खास को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम की वजह से पैदल चलने में भी परेशानी हुई. खासकर महिलाओं और युवतियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. लचर व्यवस्था का खामियाजा झेल रहे गिरिडीह शहरवासी अब उम्मीद भी छोड़ते जा रहे हैं कि गिरिडीह शहरी क्षेत्र में आवागमन कभी व्यवस्थित हो पायेगा.

तीन घंटे तक जाम

मुख्य सड़कों पर सोमवार सुबह लगभग 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक जाम की स्थिति रही. इस दौरान सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. इतना ही नहीं बाइपास सड़कों में भी वाहन चालकों के आपाधापी के कारण जाम उत्पन्न हो गयी. ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि करें भी तो क्या करें. रैंगते हुए शहर में लोग महज सिस्टम की विफलता की आलोचना करते नजर आये. गिरिडीह स्टेशन रोड, गिरिडीह-पचंबा मार्ग, मुस्लिम बाजार से लेकर बड़ा चौक, मकतपुर चौक, बक्सीडीह बाइपास रोड सहित अन्य मुख्य सड़कें जाम के आगोश में रहीं.

अतिक्रमण की वजह से उत्पन्न हो रही है जाम की समस्या

शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है. अतिक्रमण की वजह से सड़कों की चौड़ाई कम हो जाती है. वहीं दुकानों के किनारे ठेला, खोमचा, सब्जी विक्रेताओं की वजह से भी दिक्कत होती है. शहरी क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. दुकानों के बाहर लोग दो पहिया और चार पहिया को खड़ा कर देते हैं. इसके अलावे टोटो चालकों द्वारा बेतरतीब तरीके से वाहनों का संचालन करने के कारण भी जाम की समस्या होती है. ऐसा नहीं है कि सिस्टम को इन बातों की जानकारी नहीं है, इसके बाद भी अतिक्रमण हटाने और शहर को जाम से मुक्त करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. बड़ा चौक, मुस्लिम बाजार, गद्दी मोहल्ला, कालीबाड़ी चौक, कचहरी रोड, मकतपुर, अलकापुरी, पचंबा आदि इलाकों में अतिक्रमण की समस्या परेशानी का सबब बना हुआ है. बता दें कि नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र के दो स्थानों क्रमश: बाभनटोली व बस स्टैंड रोड के किनारे वेंडिंग जोन का निर्माण किया गया है. लेकिन पिछले पांच वर्षों के लगातार प्रयास के बाद भी फुटपाथी दुकानदारों को यहां पर शिफ्ट नहीं किया जा सका है. आज वेंडिंग जोन खाली पड़ा हुआ है. शाम में यहां पर शराबियों और जुआड़ियों का अड्डा लगता है.

जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत

जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों ने जिला प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है. इस संबंध में भाजपा नेता सुभाषचंद्र सिन्हा, अमर कुमार सिन्हा, सुजीत कुमार, दीपक कुमार, मनोहर कुमार आदि ने कहा कि जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जरूरत है. आये दिन जाम की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं जाम की वजह से तू तू-मैं-मैं की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में व्यवस्था को दुरूस्त करने की जरूरत है.

शहरी क्षेत्र में ध्वस्त होती जा रही है ट्रैफिक व्यवस्था : संजय सिंह

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर झामुमो के संयोजक प्रमुख संजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी व उप नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. इसके माध्यम से श्री सिंह ने कहा है कि गिरिडीह शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त होती जा रही है. उन्होंने कहा कि मकतपुर से कालीबाड़ी, कालीबाड़ी से नटराज चौक, बजरंग चौक से जिला परिषद मोड़, बजरंग चौक से बीबीसी रोड एवं बड़ा चौक से कालीबाड़ी तक हर समय जाम की स्थिति रोड पर दुकान लगाने वालों के कारण बनी रहती है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में बने हुए मॉल में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग सड़क पर ही अपनी वाहन खड़ा करते हैं जिससे भी सड़क जाम हो जाती है. श्री सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में टोटो का रूट तय कर परिचालन कराया जाए. सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक नोट एंट्री का पालन सही रूप से हो. सड़क किनारे लगने वाले दुकान को नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थल या वेंडिंग जोन में किया जाए. संध्या छह बजे से रात्रि नौ बजे तक नटराज चौक से बड़ा चौक तक नो व्हीकल जोन घोषित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel