21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: चेंबर की बैठक में ईएसआई–ईपीएफ पंजीकरण की समयसीमा की जानकारी दी गयी

ईएसआई के जिला प्रबंधक श्री सिन्हा ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 तक अपने कर्मचारियों का पंजीकरण कराने वाले नियोजकों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं.

गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को जरासंध चौक स्थित मधुबन वेजिस के सभागार में हुई. बैठक में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के जिला प्रबंधक अमर कुमार सिन्हा एवं कर्मचारी भविष्य निधि कोषांग के प्रवर्तन पदाधिकारी सुजीत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर कोयलांचल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव गोपाल भदानी अपने कुछ सदस्यों के साथ बैठक में शामिल हुए. ईएसआई के जिला प्रबंधक श्री सिन्हा ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 तक अपने कर्मचारियों का पंजीकरण कराने वाले नियोजकों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने तय समय सीमा के भीतर कर्मचारी राज्य बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूरी करने को कहा. ईपीएफ कोषांग के प्रवर्तन पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया दी कि 30 अप्रैल 2026 तक अधिकाधिक कर्मचारियों का ईपीएफ में ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक है. उन्होंने प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के तहत सभी उद्यमियों एवं व्यवसायियों के पंजीकरण पर भी बल दिया और इससे मिलने वाले दीर्घकालिक लाभों से अवगत कराया. इस दौरान चेंबर के सदस्यों ने ईएसआई और ईपीएफ से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं, नियमों और लाभों को लेकर कई सवाल उठाए, जिनका अधिकारियों ने विस्तार से जवाब दिया. बैठक में जीडीसीसी अध्यक्ष के साथ महासचिव डॉ. सज्जन डोकानिया, प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष विकास खेतान, ध्रुव संथालिया, पंकज राठी, संजय भुडौलिया, मनोज डालमिया, निर्मल सलामपुरिया सहित बड़ी संख्या में चेंबर के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel