समाहरणालय स्थित डीसी कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में गिरिडीह जिले के विभिन्न विद्यालयों के 90 शिक्षकों ने सहभागिता की. कार्यशाला का मुख्य विषय स्वाभिमान, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, जलवायु परिवर्तन और लचीली मानसिकता था. कार्यक्रम का
यूनिसेफ व जेइपी के सहयोग से लीड्स ने किया आयोजन
आयोजन लीड्स संस्था ने यूनिसेफ और जेइपी गिरिडीह के सहयोग से किया था. कार्यक्रम के संचालक क्षेत्रीय समन्वयक साकेत कुमार ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया. मौके पर डीइओ वसीम अहमद समेत डीपीओ और एपीओ उपस्थित थे. गिरिडीह के जिला समन्वयक संजय भारती तथा धनबाद के जिला समन्वयक एडविन जॉन सोरेन ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया. डीइओ वसीम अहमद ने विद्यालयों में स्वच्छता बनाये रखने के महत्व को रेखांकित किया. अपने आरंभिक अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि हैंड वाशिंग की उनकी पहल के समय इसे गंभीरता से नहीं लिया गया था, पर आज यह स्वास्थ्य और जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है. इस कार्यशाला ने शिक्षकों को जागरूक किया और उन्हें अपने-अपने विद्यालयों में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु प्रेरित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

