बगोदर वन प्रक्षेत्र के अडवारा में उत्पात मचाये जाने के बाद हाथियों का झुंड शनिवार की रात पूर्वी क्षेत्र जा पहुंचा. हाथियों के झुंड ने हेसला इलाके में उत्पात मचाया है. हाथियों के झुंड ने हेसला में जीटी रोड को पार करते हुए गांव में जा घुसा जहां एक खपरैल मकान को क्षतिग्रस्त किया है. झुंड ने धर्मेंद्र गुप्ता का कार के पीछे हिस्से को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे कार मालिक को हजारों का नुकसान किया है. इसके बाद झुंड मंढला टोला पहुंचा. यहां हाथियों ने हातिम अंसारी और कासिम अंसारी की चहारदीवारी को तोड़कर फसल का नुकसान पहुंचाया है.
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम
हाथियों के झुंड गांव में पहुंचने की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची. टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से सायरन बजा कर हाथियों को भगाने का प्रयास किया है. हाथियों का झुंड तिरला गांव में प्रवेश कर रहा था. हालांकि, तिरला में नुकसान की कोई सूचना नहीं है. इधर, रविवार को जेएलकेएम नेता मो अमजद खान ने नुकसान की जानकारी ली. कहा कि वर्ष 2023 में हाथी किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पीड़ित किसानों ने सीओ को आवेदन भी दिया, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला. मुखिया रामचंद्र यादव व पंसस सिफा एहसान ने कहा कि रूपलाल यादव, सहदेव यादव और नंदलाल यादव के मकान व फसलों को नुकसान पहुंचाने से संबंधित सीओ को आवेदन दिया गया था. लेकिन, दो वर्ष बाद भी मुआवजा अधर में लटका हुआ है.इससे पहले दो माह पूर्व भी हाथियों ने मचाया था उत्पात
इससे पहले सात हाथियों का झुंड दो माह तक अडवारा, अखेना, घघरा, दोंदलो, वनपुरा, बेको, चौधरीबांध, पोखरिया, कुशमर्जा इलाके में तबाही मचायी थी. सरिया के घुठिया पेसरा में किरण देवी नामक महिला को रौंद दिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी. झुंड के आठ हाथी हजारीबाग इलाके से होते हुए बगोदर पहुंचे हैं. संभावना जतायी जा रही है कि यह दूसरा झुंड है. हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

