सरिया इलाके से झुंड से बिछड़े कुछ हाथियों ने बगोदर प्रखंड के डोरियो गांव में दस्तक दी. हाथियों ने देर रात किसानों के धान के बिहन को नष्ट कर दिया. वहीं कई किसानों के घर की खिड़की व चहारदीवारी को भी तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, तीन-चार की संख्या में सरिया इलाके से बिछड़े हाथी बगोदर प्रखंड के तिरला पंचायत के डोरियो गांव पहुंचे. यहां मितलाल महतो के एक एकड़ में लगे धान के बिहन को रौंदकर बर्बाद कर दिया. इनकी 30 फीट की चहारदीवारी को भी तोड़ दिया. इसके अलावा भेखलाल महतो के घर के पीछे हिस्से की खिड़की तोड़ दी. ग्रामीणों के हो-हल्ला करने पर हथियों को यहां से खदेड़ा गया. यहां के बाद हाथी तालेश्वर महतो के खेत की और पहुंचे और चहारदीवारी तोड़ दी. दुलारचंद महतो, चिंतामणि महतो, डुमरचंद महतो के आधे-आधे एकड़ में लगे धान की बिहन को नष्ट कर दिया है. इसके अलावे डोरियो गांव के कब्रिस्तान की चहारदीवारी भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. इधर हाथियों के उत्पात मचाये जाने को लेकर किसानों के हुए नुकसान का जायजा पंचायत प्रतिनिधि फारुख अंसारी ने लिया.
वन विभाग से मुआवजा देने की मांग
उन्होंने सभी पीड़ित किसानों से मिलकर हाथियों के द्वारा हुए नुकसान का जायजा लेते हुए वन विभाग से मुआवजा को लेकर उचित मुआवजा देने की बात कही है. कहा कि अभी किसानों के द्वारा खेतों में धान का बिहन खरीदकर लगाया ही है. हाथियों ने उत्पात मचाकर उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. इधर हाथियों के द्वारा उत्पात मचाये जाने की जानकारी वन विभाग के प्रभारी फॉरेस्टर डिलो दास को दे दी गयी है. हाथियों के झुंड खटैया इलाके तरफ रुख किया है. इसे लेकर लोगों को सचेत रहने की अपील की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

