पचंबा थाना क्षेत्र के शंकरचक में बच्चों के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गयी. इस दौरान एक अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी गयी. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान अयोध्या प्रसाद के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे उनके बच्चे दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे. खेल के दौरान बच्चों के बीच झगड़ा हो गया. इसकी जानकारी मिलने पर अयोध्या प्रसाद दूसरे बच्चे के घर शिकायत करने पहुंचे. इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के लोग नाराज होकर अयोध्या की पिटाई कर दी. गंभीर रूप घायल अधेड़ को परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद उन्होंने मारपीट से संबंधित आवेदन पंचबा थाना में भी दिया है. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

