एक तरफ जहां सेंवई, रुमाल, टोपी, इत्र, शृंगार सामान, जूते-चप्पल व रेडीमेड कपड़ों की दुकानें सज गयी है. दूसरी ओर अन्य दुकानों में खरीददारों को भी भीड़ उमड़ रही है. शहर के बड़ा चौक, गांधी चौक, मुस्लिम बाजार, मकतपुर, भंडारीडीह, स्टेशन रोड, बरवाडीह समेत विभिन्न इलाकों में ईद का बाजार उफान पर है. दुकानों में बच्चों से लेकर महिला-पुरुष व युवाओं की भीड़ उमड़ रही है.
मॉल में है अत्यधिक भीड़
शहर के विभिन्न मॉल में रेडीमेड कपड़ों की खरीद में छूट व अन्य ऑफर को ले युवा पीढ़ी का आकर्षण मॉल की ओर है. लोग बाजार के अलावे मॉल में भी मनचाहे कपड़े की खरीद को ले जुट रहे हैं. लेडीज व जिंस के नित नए ड्रेस के बाजार में आने से लोगों में उत्साह का माहौल है.
बाजार में हाथ लच्छा के साथ डब्बा बंद सेवई की बढ़ी डिमांड
माहे रमजान में हाथ लच्छा के साथ डब्बा बंद सेवई, खुला सेवई, ब्रेड, दूध, नारियल, काजू, किसमिस, बादाम की मांग बढ़ गयी है. जगह जगह सेवई की दुकान सजी हुई हैं और लोगों की भीड़ उमड़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है