55 लाख की लागत से छह माह पूर्व बनकर तैयार है भवन बिरनी प्रखंड के खरखरी में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनकर तैयार है. 55 लाख रुपये की लागत से छह माह पूर्व ही भवन का निर्माण हुआ है. अब यहां चिकित्सक के आने का इंतजार है. चिकित्सक के अभाव में लोगों को यहां से स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है. भवन बनाने के दौरान खरखरी के अलावा केंदुवा, खैरीडीह के ग्रामीणों को लगा था कि उन्हें जल्द स्थानीय स्तर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. लेकिन, छह माह बाद भी यहां चिकित्सक को पदस्थापित नहीं किया गया है. इससे लोग अपने ठगा महसूस कर रहे हैं. मालूम रहे कि अक्तूबर 2023 में भवन के शिलान्यास के दौरान तत्कालीन विधायक बिनोद सिंह ने कहा कि था कि अब हर विभाग का अपना अपना भवन होगा, तो इसका लाभ आम लोगों को मिलेगा. भवन होने के बाद सीएचओ, एएनएम पदस्थापित किये जायेंगे. इससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा सुलभ होगी. पूर्व जिप सदस्य कैलाश यादव ने बताया कि भवन तो बनकर तैयार दिख रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सुविधा बहाल करने की कोई पहल नहीं कर रहे हैं. इसके कारण भवन बेकार पड़ा हुआ है. क्या कहते हैं बीपीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम जयशंकर प्रसाद ने कहा कि भवन हैंडओवर कर दिया गया है. 15-20 दिनों में उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों को बहाल कर इसे चालू करा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

