समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) गुलाम समदानी ने आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की प्रखंडवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. समीक्षा क्रम में एनएफएसए व जेएसएफएसएस योजना के तहत खाद्यान्न व चना दाल वितरण, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, चीनी और नमक का वितरण, पीवीटीजी, जन वितरण प्रणाली, ग्रीन राशन कार्ड समेत विभिन्न योजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. अधिकारियों से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को ससमय लाभान्वित करने की बात कही. डीएसओ ने एनएफएसए के तहत खाद्य वितरण की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. साथ ही जेएसएफएसएस के तहत किए अनाज वितरण की जानकारी प्राप्त की.
ई-केवाइसी में तेजी लायें
इसके साथ ही ई-केवाईसी में तेजी लाने और शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा इआरसीएमएस के तहत प्रखंडवार किये गये कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने सभी लंबित आवेदनों का समय पर निष्पादन करने की बात कही. कहा कि यूआइडी सीडिंग कार्य जल्द पूरा करें. मुख्यमंत्री दाल भात योजना के तहत जिले में कार्य कर रहे विभिन्न केंद्रों के कार्यों की जानकारी ली. पीवीटीजी परिवार को प्रति माह समय पर आहार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

