जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने गुरुवार को गांडेय प्रखंड स्थित जेएफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने गोदाम की स्टॉक व वितरण पंजी, अनाज की मात्रा का निरीत्सरण किया. डीएसओ ने एमओ-एजीएम समेत अन्य लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. डीएसओ ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में सारी व्यवस्था दुरुस्त मिली. गोदाम को साफ-सुथरा रखा गया है. अनाज की स्थिति भी ठीक मिली. उक्त गोदाम में और भी सुविधा देने पर विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है