इस दौरान पुलिस ने मौके पर करीब 10400 लीटर कच्चा जावा नष्ट कर दिया. साथ ही लगभग 210 लीटर अवैध महुआ शराब भी जब्त की. उत्पाद विभाग की टीम ने भट्ठियों से प्लास्टिक के ड्रम व टिन के ड्रम को भी नष्ट कर दिया. हालांकि इस कार्रवाई में किसी भी शराब धंधेबाज को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. पुलिस को आता देख धंधेबाज व तस्कर मौके से फरार हो गये. यह अभियान उत्पाद अवर निरीक्षक रवि रंजन के नेतृत्व में गुरुवार की दोपहर से शाम तक चलाया गया. अवर निरीक्षक रवि रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गावां थाना क्षेत्र के घने जंगल व कुछ बस्तियों में अवैध शराब भट्ठियां संचालित हो रही हैं.
नवादा व गिरिडीह पुलिस ने की संयुक्त रूप से कार्रवाई
इसके बाद नवादा व गिरिडीह के उत्पाद विभाग के टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. बताया कि घने जंगल में तीन भट्ठियों को ध्वस्त किया गया और भारी मात्रा में कच्चा जावा नष्ट किया गया है. धंधेबाजों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, लेकिन तीन शराब माफिया संजय बेसरा, रंजीत साव व प्रकाश साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं. इस अभियान में नवादा जिला के पकरिबरावां उत्पाद निरीक्षक रामेश्वर टुड्डू, सहायक अवर निरीक्षक सह ड्रोन प्रभारी अशोक कुमार व गावां थाना के एसआई प्रवेश चौधरी समेत दर्जनों पुलिस बल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

