सलैया (पचंबा) स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग
राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने सलैया (पचंबा) स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक ज्ञापन सौंपा है. इसके माध्यम से डॉ अहमद ने कहा है कि मधुपुर-कोडरमा सेक्शन पर सलैया स्टेशन है, गिरिडीह शहर की उपनगरी पचंबा में है. इस लाइन पर सबसे ज्यादा यात्रियों का आवागमन इसी स्टेशन से होता है. यह स्टेशन गिरिडीह जिला मुख्यालय के साथ-साथ आसपास के सैकड़ों गांवों के लिए यात्रा का सुलभ केंद्र है. इस रूट पर रांची और दिल्ली के लिए ट्रेन चलती है. लेकिन, यहां किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है. जबकि. इस क्षेत्र की जनता ठहराव के लिए कई बार लिखित व मौखिक मांग कर चुकी है. धरना-प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. डॉ अहमद ने रेल मंत्री से आसनसोल-हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस (13513- 13514) तथा गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस (14049- 14050) का ठहराव सलैया स्टेशन पर करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

