एसडीपीओ ने थाना प्रभारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा सरकार से चिह्नित बालू घाटों के अलावा अन्य घाटों से बालू का उठाव नहीं होने देना है. यदि ऐसा किया जाता है, तो प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. कहा कि इस तरह की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम सीओ के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापेमारी कर त्वरित कार्रवाई करें. किसी भी सूरत में बालू का अवैध तरीके से उठाव नहीं होना है. बालू घाटों पर निगरानी रखें और सूचना मिलने पर छापेमारी करें, ताकि अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई की जा सके. अधिकारियों के आने की सूचना पर बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. वे बालू घाटों से अपने-अपने ट्रैक्टर को लेकर भागने लगे. थाना प्रभारी ने कहा कि शीघ्र सीओ के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

