Giridih News : गिरिडीह के देवरी प्रखंड के किसगो स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिकनाडीह में रविवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रसव, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन आदि गतिविधियों की समीक्षा की गयी. इस दौरान डॉ कुशलकांत ने एएनएम व सहिया को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गर्भवतियों का प्रसव कराने का निर्देश दिया. प्रत्येक माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवतियों की जांच तथा अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. साथ ही, टीकाकरण करने, प्रसव पूर्व जांच कार्य में सुधार व गृहभ्रमण के दौरान जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की जांच करने को कहा गया.
सहियाओं को हर माह 10 लोगों के बलगम जांच कराने का निर्देश
सभी सहिया को प्रत्येक माह दस लोगों का बलगम व पांच लोगों का मलेरिया जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही में प्रसव निबंधन करवाने को कहा गया. केंद्र के सीएचओ को एनसीडी, ओपीडी आदि कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. डॉ कुशलकांत ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के अनुरूप कार्य के लिए चिकनाडीह, घोरंजी व रानीडीह आयुष्मान आरोग्य मंदिर का चयन प्रखंड स्तर पर किया गया है. इन केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. बैठक में बीपीएम आलोक, सीएचओ बलदेव राम जाण्डु, बीटीटी अजय वर्मा, एएनएम कुंती देवी, सुग्गी कुमारी सहिया साथी नसीमा खातून, अंजू कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

