सोमवार की सुबह से ही शहर के टॉवर चौक, स्टेशन रोड, कालीबाड़ी, मकतपुर, बरगंडा, पदम चौक जैसे इलाकों में ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ गयी. ग्राहकों को देख दुकानदार भी काफी खुश थे. दुकानदारों ने बताया कि इस बार दीपावली को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. कई लोग मिट्टी के दीये और पारंपरिक सामान खरीदना पसंद कर रहे हैं. वहीं, युवा इलेक्ट्रिक झालर, सजावटी लाइट, रंगोली और गिफ्ट आइटम की मांग कर रहे हैं. मिठाई की दुकानों पर भी दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. काजू बर्फी, रसगुल्ला, लड्डू और पेड़ा जैसी मिठाइयों की बिक्री खूब हुई. वहीं, बच्चों में पटाखों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. वहीं, शहर के ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को रविवार से ही अतिरिक्त ड्यूटी में लगाया गया था, ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे. कई जगहों पर वन-वे व्यवस्था लागू की गयी. वहीं, नगर थाना और ट्रैफिक पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही थी. खरीदारी के दौरान कई परिवार पूरे सदस्यों के साथ बाजार पहुंचे.
झंडा मैदान में सजा पटाखा बाजार
शहर के झंडा मैदान में पटाखा बाजार लगाया गया है. प्रशासन की अनुमति से यहां दर्जनों स्टॉल खोले गये हैं, जहां विभिन्न कंपनियों के रंग-बिरंगे पटाखे और फुलझड़ियां बिक रही हैं. रविवार को सुबह से ही लोगों की भीड़ झंडा मैदान पहुंचने लगी. बच्चे और युवा अपने मनपसंद पटाखे खरीदने में जुटे रहे. शाम होते-होते यहां लोगों की आवाजाही इतनी बढ़ गयी कि कई स्टॉलों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लग गयी. पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा था.
अग्निशमन विभाग रहा अलर्ट
अग्निशमन विभाग की टीम भी अलर्ट मोड में रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. दुकानदारों ने बताया कि इस बार छोटे बच्चों के लिए फुलझड़ी, अनार और चकरी की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है. वहीं, युवाओं में रंगीन बम और रॉकेट की डिमांड बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

