सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत डीपीआरसी भवन में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन डीआरडीए निदेशक सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी रंथू महतो ने किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए रंथू महतो ने कहा कि पंचायत राज निदेशालय, झारखंड द्वारा रिवेम्प्ड आरजीसीए योजना अंतगर्त सभी महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों को ‘‘सशक्त पंचायत – नेत्री अभियान के विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही सभी निर्वाचित महिला मुखियाओं को दिनांक 24, 25 और 26 जुलाई तथा 28, 29 और 30 जुलाई को उत्तरी छोटा नागपुर, हजारीबाग प्रमंडल स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाना है जिसका उद्देश्य पंचायत राज संस्थाओं में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी है. उन्होंने कहा कि सशक्त महिला का सशक्त और प्रगतिशील समाज के निर्माण में सराहनीय योगदान है. कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आत्मविश्वासपूर्वक भाग लेने और अपने तथा अपने समुदाय से जुड़े मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से उठाने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है. जब तक महिलाएं सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व नहीं निभाती, तब तक सच्चे मायनों में सशक्तिकरण संभव नहीं है. सशक्त महिला पंचायत नेतृत्व अभियान का उद्देश्य स्थानीय स्वशासन में महिला नेताओं को सशक्त करना और उनके नेतृत्व को नई ऊंचाई देना है. इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, जल और स्वच्छता जैसे प्राथमिक विषयों को प्राथमिकता देकर स्थानीय शासन की गुणवत्ता और समावेशिता को बेहतर बनाना है. उन्होंने कहा कि स्थानीय निर्णय प्रक्रिया में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना जिससे समावेशी एवं सामुदायिक विकास को बल मिले. मौके पर मास्टर ट्रेनर के रूप में बिरनी के पेशम पंचायत की मुखिया रागिनी सिन्हा, डुमरी के खुदीसार पंचायत की मुखिया किरण कुमारी शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

