जिला एवं सत्र न्यायाधीश मार्तण्ड प्रताप मिश्र व डीसी रामनिवास यादव मंगलवार को व्यवहार न्यायालय पहुंचे. उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ पूरे कोर्ट परिसर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. डीसी श्री यादव ने बीसीडी विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को कोर्ट परिसर में नये तीन भवन निर्माण कार्य के अलावे बाउंड्रीवाल, साफ-सफाई, टॉयलेट समेत सुरक्षा-व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर कई न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

