12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih news: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला समिति का हुआ पुनर्गठन

Giridih news: नवरात्र के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने सोमवार को शहर के टॉवर चौक स्थित शिव-पार्वती मंदिर में सामूहिक रूप से शस्त्र पूजन का आयोजन किया.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए. मौके पर जिला समिति का पुनर्गठन भी किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत महामंत्री दिलीप वैद्य, प्रांत उपाध्यक्ष (एडवोकेट फोरम) नित्यानंद प्रसाद एवं विभाग अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष रीतेश पांडेय ने की. नवगठित अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला समिति में विजयमल पांडेय को कार्याध्यक्ष, हीरालाल साव को उपाध्यक्ष तथा कुंदन केशरी और सुमित कुमार को मंत्री की जिम्मेदारी दी गई.

राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला इकाई में गौरव कुमार अंशु अध्यक्ष

राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला इकाई में गौरव कुमार अंशु अध्यक्ष, अंकित कुमार व सुजीत सिंह उपाध्यक्ष, पंकज पांडेय महामंत्री और शुभम झा, पटेल बजरंगी, अभिषेक गुप्ता मंत्री बनाए गए. मजदूर परिषद में अजय देव अध्यक्ष, रपन गुप्ता महामंत्री और राजेंद्र रवानी मंत्री बने. ओम श्री परिवार में रौनक मिश्रा अध्यक्ष व राहुल चंद्रवंशी महामंत्री मनोनीत किए गए. जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी राहुल गुप्ता को दी गई. राष्ट्रीय महिला परिषद में पूनम सिन्हा अध्यक्ष, शिवानी शर्मा महामंत्री और विमला देवी मंत्री चुनी गईं. नगर समिति में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद से सुरेश राय उपाध्यक्ष बने. नगर की महिला परिषद में मुन्नी देवी अध्यक्ष, रश्मि गुप्ता उपाध्यक्ष और पूजा देवी मंत्री नियुक्त हुईं. मजदूर परिषद में नंदलाल कुमार स्वर्णकार अध्यक्ष, भीमनाथ गोस्वामी महामंत्री, प्रकाश दास और मनोज साव उपाध्यक्ष तथा छोटू केसरी, पिंटू कुमार और चंदन गुप्ता मंत्री चुने गये. नगर कार्यसमिति सदस्य के रूप में राहुल गुप्ता, मिठू रजक और पिंटू कुमार को शामिल किया गया. ओजस्विनी इकाई में अंकिता कुमारी अध्यक्ष, प्रियांशी कुमारी उपाध्यक्ष तथा नेहा कुमारी, काजल कुमारी और पलक सिन्हा मंत्री नियुक्त हुईं. कार्यक्रम के अंत में संगठन की ओर से नगरवासियों से अपील की गई कि नवरात्र के उपलक्ष्य में आयोजित गरबा और डांडिया को परंपरा एवं मर्यादा के अनुरूप ही मनाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel