झलाडीह गांव निवासी मीना देवी ने अबुआ आवास का बकाया दूसरी किस्त का भुगतान नहीं होने व बैंक खाता को बंद करने से परेशान होकर प्रखंड मुख्यालय के सामने सोमवार को अपने पति सुदन दास व बच्चों के साथ धरना पर बैठ गयी. वह अपने चार बकरी तथा खाना बनाने के लिए गैस सिलिंडर समेत बर्तन व सामग्री लेकर पहुंची है. मीना ने बताया कि वर्ष 2024-25 में सरकार से उसे अबुआ आवास मिला. प्रथम किस्त में 30 हजार रुपये मिले, लेकिन दूसरी किस्त का भुगतान नहीं मिला है. इतना ही नहीं मेरा बैंक खाता को भी बंद कर दिया गया है. पैसा के अभाव में घर नहीं बना पा रही हूं. लगातार हो रही बारिश के कारण कच्ची मकान ध्वस्त हो गया है. पूरा परिवार परेशान है. भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी हूं. राशि मिलने तक धरना जारी रहेगा.
सूचना पर पहुंचे प्रमुख व बीडीओ
धरना की खबर मिलते ही प्रमुख रामू बैठा, सीओ संदीप मधेसिया, उप प्रमुख शेखर सुमन दास, झामुमो नेता संतोष कुमार पीड़ित परिवार से मिले. सीओ ने मीना से कहा कि मंझलाडीह पंचायत भवन में रहने के लिए तत्काल व्यवस्था कर दी जा रही है, लेकिन महिला ने कहा कि पंचायत भवन में रहने से समस्या का समाधान नहीं होगा. जब तक आवास की राशि नहीं मिलेगा, धरना जारी रहेगा. इसके बाद सीओ अपने दफ्तर में चले गए. कहा कि बीडीओ जिला मीटिंग में गये हुए हैं, उनके आने के बाद ही कुछ कहा जायेगा. बीडीओ से मोबाइल पर संपर्क का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया. धरना के समर्थन में भाकपा माले के राजेश विश्वकर्मा, श्रीराम यादव, टेकनारायन पंडित, नारायण यादव, संतोष कुमार, योगेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

