भक्तों ने आस्था की डुबकी लगायी और दीपदान किया. सरिया प्रखंड समेत बगोदर, बिरनी, विष्णुगढ़, डुमरी, धनवार, चलकुशा, मरकच्चो व आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु राजदहधाम पहुंचे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तपस्वी मौनी बाबा राजदहधाम समिति के सदस्य सक्रिय रहे. वहीं, पूजा समिति के 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का समापन भंडारे के साथ हुआ.
भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
भंडारे में काफी संख्याओं में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इधर, राजदहधाम विकास के लिए समिति को श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग मिला. अखंड कीर्तन और भंडारा में समिति अध्यक्ष सुरेश भारती, सचिव राजकुमार वर्मा ,कोषाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, धर्मवीर कुमार, राजेंद्र कुशवाहा, संजय कुशवाहा, योगेंद्र पासवान, गोपी वर्मा, अनिल शर्मा, कुमारेश यादव, संजीत वर्मा, महावीर यादव, काशी महतो सहित समिति के सदस्य सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

