कथावाचिका हेमलता शास्त्री ने कहा कि हमें हमारे देश से प्रेम करना चाहिए, क्योंकि हमारी मां पृथ्वी वसुंधरा है, जिसने हमको जन्म दिया है. कहा कि हमें सतमार्ग पर चलना चाहिए व सत्कर्म करना चाहिए, क्योंकि हम सब हरि भक्त या गोविंदा की प्राप्ति के लिए एकत्रित हुए हैं. हमें भगवान की प्राप्ति हो, हमें भगवान मिल जायें, इसलिए हम सत्संग करवाते हैं. ऐसे धार्मिक अनुष्ठान करवाने से हमारे पुण्य उदय होते हैं.
भागवत साक्षात श्रीकृष्ण ही हैं
कथावाचिका ने कहा कि भागवत कोई ग्रंथ नहीं है, भागवत शास्त्र नहीं है, भागवत तो साक्षात श्री कृष्ण हैं. उन्होंने तीर्थों का वर्णन किया. कहा कि कथा श्रवण करने से हमें सभी तीर्थों का फल प्राप्त होता है. इसी कारण आप सभी हरि भक्त अधिक से अधिक संख्या में धर्म लाभ अर्जित करें. अपने मानव जीवन को ध्यान बनायें, क्योंकि हमें मनुष्य जीवन बार-बार प्राप्त नहीं होता है.शनिवार को मनेगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी पवन बिहारी यादव, मुखिया महेश वर्मा, उमेश प्रसाद यादव, संतोष यादव, अशोक यादव, लालजीत चौधरी, मनोहर महतो, दामोदर वर्मा, बमशंकर उपाध्याय, प्रवीण वर्मा, शिबू यादव, मंटू यादव, सिकंदर सिंह, चंदर यादव, गिरजा राय, राकेश सिंह, साधु राम, बाबूलाल यादव, मनोज पंडित, राजकुमार सिंह, अजय यादव आदि सक्रिय हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

