कांग्रेस ने गुरुवार को देवरी के खोजारटोल गांव में वोट चोर गद्दी छोड़ो नारे के साथ प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अनिल चौधरी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव आयोग एक अत्यंत महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्था होती है, इसका दायित्व ना केवल निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराना है, बल्कि जनता के विश्वास पर खरा उतरना भी है. कहा कि जब चुनाव आयोग पारदर्शी ढंग से कार्य करने में विफल हो जाता है, तब लोकतंत्र की नींव हिल जाती है और जन विश्वास डगमगा जाता है. मौके पर गुड्डू चौधरी, राहुल चौधरी, परशुराम चौधरी, बिगन महथा, बरजू महथा, जिरिया देवी, धनवा देवी, दर्पण देवी, छविया देवी, झलकी देवी, सुमित्रा देवी, प्रीति देवी, पूरनी देवी, काजल देवी, भवानी देवी, रानी देवी, रेणु देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

