पीरटांड़ प्रखंड के ग्रामीणों ने प्रखंड स्थित बिनोदधाम परिसर पर कब्जा करने एवं परिसर में मांस मदिरा की बिक्री करने का आरोप लगाया है. इसकी लिखित शिकायत बुधवार को अंचलाधिकारी से की गई है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने को अंचल कार्यालय को आवेदन समर्पित किया गया था. आवेदन देनेवालो में ओमप्रकाश महतो, लीलो महतो, राजेश कुमार महतो, शूकर महतो सहित दर्जनों लोग शामिल हैं. बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा पक्की दीवार की जोड़ाई कर दुकान का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसे लेकर लोगों ने पदाधिकारी से अतिक्रमण मुक्त एव मांस मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने एक निर्माणाधीन कार्य पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

