कांग्रेस की देवरी इकाई के अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने चक्रवात मोंथा के प्रभाव से हुई बारिश से खरीफ व रबी की खेती को हुए नुकसान का आलकन कर नुकसान उठाने वाले कृषकों को मुआवजा देने की मांग की है. कहा कि बारिश से धान की फसल के साथ-साथ आलू, फूलगोभी, बंधागोभी व अन्य फसलों को भारी क्षति पहुंची है. कृषकों को हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा व खेती के लिए बीज उपलब्ध करवाने से कृषकों को राहत मिलेगी और कृषि कार्य को बल मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

