झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव रविकांत चौधरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) वसीम अहमद को एक पत्र सौंपकर उन शिक्षकों के लिए सेवा संपुष्टि पत्र जल्द से जल्द जारी करने का आग्रह किया है जिन्होंने सेवा के दो वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिये हैं. कहा कि संघ द्वारा सौंपे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जिले में कार्यरत कई स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक हैं, जिनकी दो वर्ष की सेवा अवधि संतोषजनक रूप से पूरी हो चुकी है.
डीइओ कार्यालय को सौंपा गया है दस्तावेज
सेवा संपुष्टि के लिए आवश्यक दस्तावेज पहले ही डीइओ कार्यालय में जमा किया जा चुका है. पत्र में डीइओ से सेवा संपुष्टि से संबंधित पत्र शीघ्र निर्गत करने का आग्रह किया है. श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षकों के लिए सेवा संपुष्टि एक महत्वपूर्ण कदम होता है, जो उनकी नियुक्ति को स्थायी दर्जा प्रदान करता है और उन्हें सभी विभागीय और वित्तीय लाभों का हकदार बनाता है. शिक्षकों ने उम्मीद जतायी है कि जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा और उनके स्थायीकरण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

