देवरी प्रखंड की सिकरुडीह पंचायत अंतर्गत विराजपुर व भंडराटांड़ के ग्रामीणों ने विराजपुर के दामोदर राम के घर से मेन रोड तक पक्की सड़क बनाने की मांग की है. ग्रामीणों ने जमुआ के विधायक, उपायुक्त, अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आवेदन दिया है. कहा है कि साढ़े चार किमी लंबी इस सड़क का कालीकरण, सड़क व दो पुलिया बनवाने की जरूरत है. वर्तमान में इस कच्ची सड़क से आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवेदन में नरेश महतो, सुजीत कुमार, राजू राम, प्रमोद राम, मथुरा महतो, कांग्रेस तुरी, खूभी तुरी, अशोक राम, दामोदर तुरी समेत अन्य के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

