12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग को ले भाजपा का प्रदर्शन

Giridih News :भाजपाइयों ने आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने और नगड़ी के आदिवासी रैयत से रिम्स-टू के लिए जमीन छीनने की साजिश का आरोप लगाते हुए गुरुवार को सदर प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने किया.

राज्य सरकार एनकाउंटर की जांच सीबीआई कौ सौंपे : विकास प्रीतम

भाजपाइयों ने आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने और नगड़ी के आदिवासी रैयत से रिम्स-टू के लिए जमीन छीनने की साजिश का आरोप लगाते हुए गुरुवार को सदर प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने किया. सर्वप्रथम भाजपाई नेता व कार्यकर्ता आम बगान में इकट्ठा हुए. यहां से जुलूस की शक्ल में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और आक्रोश प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम ने कहा कि सूर्या हंसदा की मौत किन परिस्थितयों में हुई है, इसकी सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए. झारखंड सरकार सीआइडी को जांच देकर इसे छिपाना चाहती है. राज्य सरकार एनकाउंटर की जांच सीबीआई कौ सौंपे तभी सच्चाई सामने आयेगी. श्री प्रीतम ने कहा कि रिम्स टू के नाम पर राज्य सरकार गरीबों और आदिवासियों की कृषि योग्य जमीन को छीन रही है. कहा कि आदिवासियों की रैयती जमीन को अधिग्रहण मुक्त किया जाय. कहा कि राज्य की हेमंत सरकार बदले की कार्रवाई के तहत कार्य कर रही है. भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि संथाल के आदिवासी नेता सूर्या हांसदा का एनकाउंटर दिखाकर राज्य की पुलिस ने हत्या की है. सूर्या हांसदा सामाजिक कार्यकर्ता के नाते गरीब व आदिवासी बच्चों को पढ़ाते थे. उनके भोजन आवास की चिंता करते थे. अवैध उत्खनन, पत्थरों की तस्करी जैसे कार्यो का विरोध करते थे. यह माफिया तत्वों को पंसद नहीं था.

राज्य सरकार पर साधा निशाना

कार्यक्रम प्रभारी चुन्नूकांत एवं विनय कुमार सिंह ने कहा कि सूर्या हांसदा की जिस तरह से एनकाउंटर के नाम पर हत्या की गई है, वह बर्दाश्त योग्य नहीं है. उन्होंने स्थानीय समस्याओं का जिक्र करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो विनीता कुमारी ने कहा सूर्या हांसदा एनकाउंटर की जांच सीबीआई से नहीं कराई गई तो भाजपा का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव, जिला महामंत्री संदीप डंगेच, दिनेश यादव, जिला उपाध्यक्ष नवीन सिन्हा, सुभाषचंद्र सिन्हा, सुरेश मंडल, मनोज संगई, अमर सिन्हा, अनूप सिन्हा, संगीता सेठ, सिंकू सिन्हा, संजीत सिंह सहित कई भाजपाई मौजूद थे.

संदेहास्पद फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच हो : सुरेश

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने कहा कि सूर्या हांसदा आदिवासी समाज के शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान के हक की बात कर रहे थे. आदिवासी बेटियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और उनकी गरिमा को रक्षा करने का आह्वान कर रहे थे. आदिवासी जमीन की लूट और विस्थापन के विरूद्ध संघर्ष करने वाले इस निर्भीक युवा की आवाज को झारखंड पुलिस ने संदेहास्पद फर्जी एनकाउंटर कर हमेशा के लिए खामोश कर दिया. उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया कि सूर्या हांसदा के संदेहास्पद फर्ज़ी एनकाउंटर की सीबीआई जांच हो ताकि आदिवासी समाज को न्याय मिल सके. श्री साव ने रिम्स टू को लेकर कहा कि किसानों की पुश्तैनी ज़मीन हड़पकर हेमंत सरकार विकास का झूठा ढोल पीट रही है, जिस ज़मीन पर कई पीढ़ियों ने खून – पसीना बहाया. आज उसे राजनीति की भेंट चढ़ाया जा रहा है. झारखंड सरकार के आदिवासी विरोधी रवैये के खिलाफ भाजपा सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel