13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :मांगें पूरी नहीं होने पर खंडोली डैम में जल समाधि लेने का निर्णय

Giridih News: खंडोली डैम की भूमि की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री का जेएलकेएम नेताओं ने कड़ा विरोध किया. गुरुवार को खंडोली में प्रेस वार्ता करते हुए संगठन के केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी ने प्रेस वार्ता की. कहा कि डैम की भूमि की अवैध तरीके खरीद-बिक्री नहीं रोकी गयी, तो वे जल समाधि लेंगे.

खंडोली डैम की भूमि की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री का जेएलकेएम नेताओं ने कड़ा विरोध किया. गुरुवार को खंडोली में प्रेस वार्ता करते हुए संगठन के केंद्रीय सचिव नागेन्द्र चंद्रवंशी ने कहा भूमि का कब्जा और जल प्रदूषण के खिलाफ आगामी आठ सितंबर को खंडोली डैम बचाओ अभियान के बैनर तले जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी, मधवाडीह के मुखिया सिद्दीक अंसारी, अर्जुन पंडीत, मो आजाद अंसारी सहित अन्य ग्रामीण पूर्ण जल समाधि लेंगे.

वार्ता के बाद भी नहीं हुई कोई पहल

उन्होंने बताया कि मामले को लेकर कई बार अंचलाधिकारी व उपायुक्त से वार्ता कर तथा आवेदन देकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की गयी, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. थक हार कर उन्होंने चरणबद्ध आंदोलन का रूख किया. बताया उपायुक्त, जिला पर्यावरण पदाधिकारी, झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस अधीक्षक, दामोदर घाटी निगम, भू अर्जन पदाधिकारी को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की गयी है. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व विधायक डुमरी को भी आवेदन किया गया है. आंदोलन के तहत अंचलाधिकारी का पुतला दहन भी किया गया. इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है जिससे मायूस होकर उनलोगों ने पूर्ण जल समाधि का निर्णय लिया है. जल समाधि की सूचना संबंधित पदाधिकारियों को लिखित रूप से दे दी गयी है. मधवाडीह के मुखिया सिद्दीक अंसारी ने कहा कि खंडोली डैम की अधिकृत जमीन पर अवैध कब्जा के लिए बेंगाबाद सीओ जिम्मेदार है जिसपर कोई कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. मौके पर अशोक यादव, अजय कुमार दास, मिहिर चंद्रवंशी, दिलीप कुमार, वतन शाहा, मो मोइनुद्दीन अंसारी, लुकमान अंसारी, सुशील हंसदा, राजेश रवानी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel