21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गए. इससे उनकी मौत हो गयी. इस हादसे से गांव में मातम पसर गया है.

गांडेय (गिरिडीह) : झारखंड के गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के माथाडीह गांव में शनिवार की शाम तालाब में नहाने के दौरान डूब जाने से दो बच्चों की मौत हो गयी. डूबते देख बच्चों को बचाने को लेकर ग्रामीणों ने हो-हल्ला किया तो लोग जुटे, लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी. मृतक के पिता टिंकू पंडित ने बताया कि बच्चे घर के बगल में स्थित सैलून में बाल कटवाने गए हुए थे. बाल कटवाने के बाद दोनों कदमा आहर में नहाने चले गए, जहां नहाने के क्रम में ये हादसा हो गया.

परिजनों ने मृतकों का किया अंतिम संस्कार
मृतकों में मुकेश पंडित (8 वर्ष) और पीयूष पंडित( 5 वर्ष) शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आपस में मृतक चचेरे भाई थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम के रविवार को दोनों बच्चों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

दोनों चचेरे भाइयों की मौत
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम माथाडीह गांव के टिंकू पंडित का पुत्र मुकेश पंडित और उमा पंडित का पुत्र पीयूष पंडित नहाने के लिए घर के बगल में स्थित कदमा आहर गये थे, जहां दोनों नहाने के दौरान डूब गये. हालांकि इस बीच ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को डूबते देख हो-हल्ला किया. जब-तक लोग जुटे और दोनों को बाहर निकाला, तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. मृतक के पिता टिंकू पंडित ने बताया कि बच्चे घर के बगल में स्थित सैलून में बाल कटवाने गए हुए थे. बाल कटवाने के बाद दोनों कदमा आहर में नहाने चले गए, जहां नहाने के क्रम में ये हादसा हो गया.

गिरिडीह में सड़क किनारे घायल युवक की मौत, मां ने जतायी हत्या की आशंका, विरोध में सड़क जाम

गांव में पसरा मातम
बता दें कि स्पेस पब्लिक स्कूल देवपुर में मुकेश पंडित पहली व पीयूष पंडित नर्सरी कक्षा का छात्र था. इस घटना से पूरे माथाडीह गांव में मातम पसर गया है, जबकि मृतक मुकेश की मां रेशमी देवी, पीयूष की मां पिंकी देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पीयूष पंडित उमा पंडित का इकलौता पुत्र था, जबकि टिंकू पंडित का पुत्र मुकेश तीन भाइयों में सबसे बड़ा था.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel